मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी, बनाई गई विशेष रणनीति

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

क्रिसमस, नववर्ष को आने वाली भीड़ की व्यवस्था करने में जुटा जिला प्रशासन

मथुरा(वृंदावन), अमृत विचार। नववर्ष पर ठाकुर श्री बांके बिहारी के दरबार में हाजिरी लगाने आ रहे लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन द्वारा जहां यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: नैनूकलां पट्टी का निकला दुर्घटना में मृत युवक, थाना मंगोर्रा के सौंख-मथुरा मार्ग पर मिला था शव

वहीं मंदिर प्रबंधन ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है। क्रिसमस से नववर्ष तक कान्हा की नगरी में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है। इधर, कोरोना को लेकर भी मंदिर प्रबंधन एलर्ट मोड में आ गया है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओ के लिए नई गाइड लाइन जारी कर उसका पालन करने की अपील की है।

1

शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रमुख मार्गो पर ई रिक्शा व टेंपुओ का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। बाहर से आने वाले वाहनों को शहर के बाहर बनी पार्किंगों में खड़ा कराया जाएगा। प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराने के लिए आसपास के क्षेत्र में बेरिकेडिंग लगाई जा रही है।

इस संबंध एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा खास इंतजाम किए जा रहे हैं। नववर्ष से पहले से ही श्रद्धालु मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन समेत अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण एवं दर्शन करते हैं। सभी श्रद्धालुओं के भ्रमण के दौरान पुलिस बल तैनात रहेगा। यातायात व्यवस्था सुगम हो इसके लिए रणनीति तैयार की गई है। पार्किंग डायवर्जन की भी रणनीति तैयार हो गई है।

श्रद्धालुओं से अपील है कि पुलिस के दिशा निर्देश का पालन करें। जो व्यवस्थाएं की गई हैं उसमें लोगों को सहयोग करना चाहिए। मंदिर की क्षमता के अनुसार दर्शन के लिए स्थान के अनुरूप श्रद्धालुओं को अंदर भेजा जाएगा। मंदिर में किसी भी कीमत पर भीड़ का दबाव नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए मंदिर को जाने वाले मार्गों पर बैरीकेटिंग लगाई गई हैं। 

ये भी पढ़ें- मथुरा : गिरिराज पर्वत पर बने दाऊजी मंदिर में अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़, अखिल भारत हिंदू महासभा बोला- तुरंत गिरफ्तारी हो

संबंधित समाचार