बरेली: बीएससी नर्सिंग के परीक्षा फार्म 26 से भरे जाएंगे
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष, बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रथम एवं द्वितीय वर्ष बैच (2017, 2018, 2019 व 2020) एवं एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष बैच 2020 के संस्थागत, भूतपूर्व व पूरक परीक्षा 2022 के परीक्षा फार्म भर 26 दिसंबर से भरे जाएंगे।
छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 3 जनवरी तक ऑनलाइन फार्म भरना होगा। उन्हें 4 जनवरी तक ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा और 5 जनवरी तक महाविद्यालयों में भरे हुए फार्म जमा करने होंगे। महाविद्यालयों को 5 जनवरी तक ऑनलाइन फार्म सत्यापित करने होंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: पीएचडी में 732 प्रवेश हुए, दूसरी मेरिट होगी जारी
