बहराइच: सड़क हादसों में चार घायल, दो की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। जिले के जरवल रोड और फखरपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। इनमें दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर एक ढाबा के निकट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। देर रात हुए हादसे में कार सवार कोतवाली नगर के मोहल्ला चांदपुरा निवासी मनीष (25) पुत्र राम कुमार और पुनीत पुत्र मायाराम घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी फखरपुर भर्ती कराया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

उधर जरवल रोड थाना क्षेत्र में रिठौरा मोड़ के पास  पिक अप और बाइक में आमने सामने की टक्कर रात नौ बजे हो गई। जिसमें पिक अप चालक धनराज पुर गांव निवासी छत्रपाल पुत्र सुरेश और बाइक सवार बहराम पुर निवासी दिनेश पुत्र ननकू घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर बनी है।

ये भी पढ़ें - गाजियाबाद के युवक ने कुल्लू ले जाकर कर दी लिव-इन पार्टनर की हत्या, 7 महीने बाद खुला राज

संबंधित समाचार