CLAT Result: लखनऊ में चमके मानस, पीयूष देश में 8वें स्थान पर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। प्रतिष्ठित विधि संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट क्लैट का परिणाम बीती शाम को जारी क​र दिया गया। इस बार भी यूपी के मेधावियों ने अपनी योग्यता का परचम लहराया है।  इसमें झांसी से पीयूष गुप्ता को आठवीं रैंक के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं लखनऊ के मानस निगम को आल इं​डिया रैंक 59 वीं है। विभाकर मित्तल 239 रैंक पर है। क्लैट 2023 पेपर इस बार थोड़ा टफ था, विशेष रूप से लीगल एप्टीट्यूड और जीके सेक्शन लंबा और थोड़ा समय लेने वाला था। बावजूद इसके स्टूडेंट्स ने बेहतरीन परफॉर्म किया हैं। इसमें सेलेक्टेड स्टूडेंट्स देश के चुनिंदा राष्ट्रीय लॉ विश्वविद्यालयों  में दाखिला ले सकेंगे।

जनवरी में होगी काउंसिलिंग
जनवरी में ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश काउंसलिंग शुरू होगी।  काउंसलिंग के न्यूनतम 3 राउंड होंगे और छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आवंटित सीटों को सुरक्षित करने के लिए 30 हजार जनरल केटेगरी और 20 हजार एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस रुपये जमा करना होगा।

बोले मेधावी-

10 (20)

पिता की इच्छा करेंगे पूरी
झांसी के मूलनिवासी पीयूष गुप्ता की ऑल इंडिया में आठवीं रैंक मिली हैं। उनके पिता बालमुकुंद मिश्रा उत्तर रेलवे में है वही मां नीलम गुप्ता ग्रहणी है। अमृत विचार से बातचीत में पीयूष ने कहा उनके पिता की इच्छा थी कि वह इस प्रोफेशन में शामिल हों इसके लिए उन्होंने मेहनत की। 

पिता से मनीष को मिली प्रेरणा
विकास नगर में रहने वाले हाईकोर्ट के अधिवक्ता मनीष निगम के बेटे मानस निगम की 59वीं रैंक है। उन्होंने अमृत विचार से बातचीत में बताया कि उनके पिता और दादा जी और ताऊजी सभी एडवोकेट रहे। मनीष ने कहा इसलिए मुझे भी न्याया व्यवस्था में जाना है।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर: पारिजात वृक्ष को सीएम संवर्धन योजना में शामिल करने की मांग 

संबंधित समाचार