हल्द्वानी: पूर्व छात्र नेता हर्षित जोशी हिरासत में, लठ लेकर दौड़ाए रश्मि समर्थक

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पहले राउंड के बाद लय में आई रश्मि समर्थकों का जोशी हाई है। घूम घूम के हुड़दंग कर रहे रश्मि समथकों में से एक हर्षित जोशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नैनीताल रोड और ठंडी सड़क पर हुड़दंग इस कदर था कि पुलिस को लठ लेकर हुड़दंगियों को खदेड़ना पड़ा। बढ़त बनाने से गदगद समर्थकों ने ठंडी सड़क पर जमकर आतिशबाजी की। 

 बता दें कि पहले राउंड में 9 वोट से पीछे हुई निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया ने दूसरे दौर से बढ़त बनाई तो फिर पिछड़ी नहीं। इधर कॉलेज के बाहर बढ़त की खबर ने प्रत्याशियों को जोश स्व भर दिया। समर्थकों की भारी भीड़ ने हाथ मे रश्मि का बैनर लिए मैराथन लगा दी। समर्थक कभी ठंडी सड़क पर दौड़ लगाते तो कभी नैनीताल रोड पर। इस दौड़ में पुलिस चकरगिन्नि बन गई। इस हुड़दंग में नैनीताल रोड़ का कई बार ट्रैफिक प्रभावित हुआ।

पुलिस के बार बार समझाने के बाद भी शोर और हुड़दंग शान्त नही हुआ। मजबूर एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह ने यहां वहां बिखरे पुलिस बल ने एकत्र होकर हुड़दंगियों को खदेड़ लिया। बताया जा रहा है कि कई को पुलिस की लाठियां भी लगी। इस बीच समर्थकों का नेतृत्व कर रहे पूर्व छात्र नेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस अभी सुमित के गिरफ्तारी की बात नही कह रही है।

संबंधित समाचार