रायबरेली: भक्ति योग महोत्सव के लिए श्रद्धालुओं का मिल रहा सहयोग
अमृत विचार, परशदेपुर / रायबरेली। प्रयागराज में आगामी जनवरी माह में होने वाले माघ मेला में आनंद सेवा न्यास द्वारा आयोजित किए जाने वाले भक्ति योग महोत्सव के लिए श्रद्धालुओं द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा। महोत्सव में परशदेपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कौशल की माता जी द्वारा 11000 रुपए का सहयोग किया गया।
वहीं नगर अध्यक्ष पद की दावेदार गुड़िया कौशल द्वारा 1,51,000 रुपए का चेक संस्था को सहयोग हेतु प्रदान किया गया। संस्था को संतोष कौशल, रामू कौशल, गिरजेश कौशल, केतन कौशल, महेंद्र माही, कमल चंद्र वैश्य, रमेश कौशल आदि ने भी सहयोग प्रदान किया। श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे लगातार सहयोग के लिए मुकेश आनद जी महाराज ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें -पूर्व पीएम अटल बिहारी की जयंती के मौके पर फसाड लाइट से नहाया विधानभवन, सीएम योगी ने किया शुभारंभ
