बाराबंकी: मेरठ जोन ने पीएसी मध्य जोन को 31 रनों से पराजित कर जीता मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

उत्तर प्रदेश पुलिस- पीएसी क्रिकेट प्रतियोगिता

अमृत विचार, मसौली /बाराबंकी। दसवीं वाहिनी प्रांगण में  चल रही पांच दिवसीय  उत्तर प्रदेश पुलिस-पीएसी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण सेनानायक सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबला मेरठ जोन एवं पीएसी मध्य जोन के बीच खेला गया, जिसमे मेरठ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में अर्जुन के 26 रन व सुमित के 22 रन की बदौलत 131 रन बनाये, पीएसी मध्य जोन की तरफ से दिनेश व अतुल ने 2-2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएसी मध्य जोन की टीम ने अतुल चौहान के 45 रन की जुझारू पारी के बावजूद फाइनल मुकाबले को 31 रनों से हार गई, मेरठ जोन ने अपने शानदार फील्डिंग व विवेक व अंकित के 2-2 विकेट के बदौलत फाइनल मुकाबले को जीतकर 23वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम बन गई।

सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने विजेता टीम मेरठ जोन को शील्ड व पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिये मैन ऑफ द टूर्नामेंट व बेस्ट बल्लेबाज बरेली जोन के खिलाड़ी अन्नु चपराना एवं बेस्ट बॉलर पीएसी मध्य जोन के खिलाड़ी दिनेश सिंह को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गयी एवं प्रतियोगिता में सम्मिलित अन्य टीमों को जो इस वर्ष किसी कारण से विजेता न हो सकी उन्हें अगले वर्ष की प्रतियोगिता हेतु परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर सहायक सेनानायक राम रतन, सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी, शिविरपाल न्याज अहमद काजमी, सूबेदार मेजर चंद्रेश राव, उपनिरीक्षक परिवहन धर्मेन्द्र यादव, सहायक शिविरपाल दिनेश कुमार पाण्डेय एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - रायबरेली: भक्ति योग महोत्सव के लिए श्रद्धालुओं का मिल रहा सहयोग

संबंधित समाचार