Bihar : बोधगया में पाए गए पांच विदेशी कोरोना वायरस से संक्रमित, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गया। बिहार के बोधगया में तीर्थयात्रा पर आए पांच विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से चार थाइलैंड के और एक म्यांमार से है। गया जिले के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन कुमार सिंह के अनुसार, विदेशियों का यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस सप्ताह के अंत में परीक्षण किया गया था। सिंह ने कहा कि सप्ताहांत के दौरान कुल 33 विदेशियों का परीक्षण किया गया, जिनमें से पांच को संक्रमित पाया गया है। 

उन्होंने बताया कि इनमें से चार महिलाएं हैं। अधिकारी ने कहा कि संक्रमित 35 से 75 वर्ष की आयु के हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी की हालत स्थिर है और वे जिस होटल में ठहरे हैं वहां उन्हें पृथकवास (Quarantine) में रखा गया है। अधिकारी ने कहा कि ताजा मामलों के मद्देनजर हवाई अड्डे और गया रेलवे स्टेशन पर परीक्षण तेज कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- श्रद्धा हत्याकांड: आवाज के नमूने रिकॉर्ड करने के लिए आरोपी आफताब को CFSL ले जाया गया

संबंधित समाचार