बरेली: बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से बचना मुश्किल, शिक्षकों को लेना होगा प्रमाण पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सीएमओ की संस्तुति व प्रमाण पत्र के आधार स्वीकृत होगा अवकाश

बरेली, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। पारदर्शिता पूर्ण परीक्षा के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी शासन की ओर से मिल गए हैं। हमेशा की तरह इस बार बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से बचने के लिए शिक्षकों व केंद्र व्यवस्थापकों का कोई बहाना नहीं चलेगा। रोग, व्याधि आदि के दस्तावेज तैयार कर अवकाश लेकर छुट्टी मनाने वालों पर इस बार रोक लगा दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों के अवकाश के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी से स्वीकृति लेने की बाध्यता इस बार सुनिश्चित कर दी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: कमिश्नर ने समीक्षा बैठक कर बकाया 169.65 करोड़ का 15 दिन में भुगतान कराने के दिए निर्देश

शिक्षकों व केंद्र व्यवस्थापकों के अवकाश स्वीकृति से पूर्व उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। इसके बाद सीएमओं की संस्तुति व प्रमाणपत्र के आधार पर ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से बचने के लिए कुछ शिक्षक, कर्मचारी और केंद्र व्यवस्थापक अस्वस्थता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर चिकित्सकीय अवकाश पर चले जाते हैं, जिससे विभाग को परीक्षा कराने में परेशानी होती है और केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों व कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

इस संबंध में परिषद की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हो गए हैं। परीक्षा से पूर्व किसी भी शिक्षक या केंद्र व्यवस्थापक को सीएमओ की संस्तुति के बिना अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। सभी स्कूलों में दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए पत्र भेज दिया गया है---सोमारू प्रधान, डीआईओएस।

यह भी पढ़ें- बरेली: फसलों के नुकसान से मिलेगी निजात, आवारा गोवशों को भेजा जाएगा गौशाला- धर्मपाल सिंह

 

संबंधित समाचार