अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन होगा 10 से 13 जनवरी तक राजस्थान विधानसभा में
जयपुर। लोकसभा और देश की विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों एवं सचिवों का सम्मेलन अगले वर्ष 10 से 13 जनवरी तक राजस्थान विधानसभा में होगा। इस दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले अतिथियों की व्यवस्थाओं के संबंध में सोमवार को राजस्थान विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश: राज्यवर्धन राठौड़
डॉ. जोशी ने सम्मेलन के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर कार्यक्रम की समीक्षा की। डॉ. जोशी ने अधिकारियों का आह्वान किया कि सम्मेलन की व्यवस्थाएं बेहतर कर सम्मेलन को अविस्मरणीय बनाया जाये। उन्होंने बताया की यह 83वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन है जो 11 और 12 जनवरी को राजस्थान विधानसभा में होगा।
इसके साथ ही विधानसभाओं के सचिवों की 59 वीं कॉन्फ्रेंस भी 10 जनवरी को होगी। डॉ. जोशी ने कहा कि सम्मेलन में विभिन्न बिन्दुओं पर सार्थक चर्चा होगी। उन्होनें बताया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्षों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और पूर्व विधानसभा सचिवों को भी इस सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि सम्मेलन की सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रहेगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को इस संबंध में सौंपे गये दायित्वों को निष्ठा से किये जाने के निर्देश दिये। प्रारम्भ में विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए बताया कि राजस्थान को इस सम्मेलन का मौका 11 वर्ष बाद मिला है।
इससे पहले राजस्थान में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन वर्ष 2011 में आयोजित हुआ था। शर्मा ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे ताकि राजस्थान के आतिथ्य सत्कार की महक पूरे देश में फैल सके।
ये भी पढ़ें - हरियाणा: किशोेरी के यौन शोषण के आरोेप में पिता गिरफ्तार
