Balrampur Hospital में मॉक ड्रिल का जायजा लेने पहुंचे ब्रजेश पाठक, ठंड से ठिठुर रहे मरीज को पहनाई अपनी जैकेट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में कोविड से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लेने के उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। यहां कोरोना से बचाव के लिए आयोजित मॉक ड्रिल का जायजा लिया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में इलाज की व्यवस्था और कोरोना मरीज के इलाज की सुविधाओं के बारे में भी जाना।

Image Amrit Vichar(9)

उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान यहां के प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करते हुए अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन की व्यवस्था को भी देखा। इस दौरान अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता वे अन्य अधिकारियों ने  अपनी ओर से की गई तैयारियों के बारे में अवगत कराया। सीएमएस डॉ जेपी गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि को भी प्रोटोकॉल के तहत पिछले 3 दिनों से यहां मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

Image Amrit Vichar(10)

वहीं स्टाफ और डॉक्टरों को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर  मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की तभी अचानक उनकी नजर  ठंड से कांपते एक मरीज पर पड़ी, इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने मरीज का हाल-चाल पूछते हुए अपनी जैकेट भी उसे पहना दी। उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में सभी जरूरी इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ सतर्कता की जरूरत है और अगर आपके परिवार में, पड़ोस में कोई विदेश से कोई लौटकर आता है तो उसकी जानकारी प्रशासन को जरूर दें, ताकि उनकी जांच कराई जा सके। इससे यदि संक्रमण फैलता है तो उस वायरस के स्वरूप की जानकारी मिल सकेगी। कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ और विपक्षी दलों को न्योता देने के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह उनका निजी मामला है कि वे किसे आमंत्रित करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ ‘फ्लॉप’ है और यह मजाक बनकर रह गयी है। 

यह भी पढ़ें:-UP में हर शुक्रवार को लगेगी ग्राम चौपाल, Varanasi से होगी शुरुआत: केशव प्रसाद मौर्य

संबंधित समाचार