नये साल में 1671 भवनों का तोहफा देगा Kanpur KDA, शताब्दी नगर, रामगंगा इंक्लेव और NRI सिटी में देगा आवास
कानपुर में नये साल में केडीए भवनों का तोहफा देगा।
कानपुर में नये साल पर केडीएम 1671 भवनों का तोहफा देगा। जिसके लिए कई योजनाओं में फ्लैट और भवनों के लिये केडीए ने आवेदन मांगे हैं। वह शताब्दी नगर, रामगंगा इंक्लेव और एनआरआईसिटी में आवास देगा।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर विकास प्राधिकरण नये साल में आम लोगों के लिये भवनों का तोहफा लेकर आया है। शताब्दी नगर शुलभ आवास योजना, रामगंगा इंक्लेव और एनआरआईसिटी में 1671 भवनों के लिये लोगों से आवेदन मांगा है। शताब्दी नगर में टाइप 2 गंगा, टाइप 3 मंदाकिनी और टाइप 3 यमुना में फ्लैट लोग ले सकेंगे तो वहीं, एनआरआईसिटी में केडीए एलआईजी और ईडब्ल्यूएस भवन लोगों को आवंटित करेगा।
केडीए ने पूर्ण रूप से विकसित योजनाओं में फ्लैट देने के लिये आवेदन मांगा है। शुलभ आवास योजना के तहत 34, 27 और 28 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने फ्लैट के लिये 28 फरवरी तक पंजीकरण होगा। जिनकी शुरुआती कीमत 9 लाख 39 हजार है।
केडीए अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने बताया कि लोग एचडीएफसी कानपुर की किसी भी शाखा से लोग 1050 रुपये की पंजीकरण पुस्तिका ले सकते हैं। जिसके साथ पंजीकरण धनराशि चेक व नकद जमा होगी। यह भवन लॉटरी के माध्यम से ही लोगों को मिल सकेंगे।
मैनावती मार्ग पर भी निकाले भवन
कानपुर विकास प्राधिकरण ने नववर्ष को लेकर 150 भवन एनआरआईसिटी मैनावती मार्ग पर भी निकाले हैं। निजी कंपनी विनायक श्री रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर यह योजना लांच की गई है। जिसमें 110 भवन एलआईजी के होंगे जिसका क्षेत्रफल 35 वर्ग मीटर होगा। इसके साथ ही 40 भवन ईडब्ल्यूएस के होंगे जिनका क्षेत्रफल 25 वर्ग मीटर होगा। इन भवनों के लिये 31 जनवरी तक आवेदन मांगे गये हैं। जो लॉटरी के माध्यम से ही लोगों को दिये जायेंगे।
शताब्दी नगर सुलभ आवास योजना टाइप – 2 गंगा
भूतल – 87
अन्य तल- 270
शताब्दी नगर सुलभ आवास योजना टाइप – 3 मंदाकिनी
भूतल – 127
अन्य तल- 380
शताब्दी नगर सुलभ आवास योजना टाइप – 3 यमुना
भूतल – 143
अन्य तल- 424
रामगंगा इंक्लेव
भूतल – 17
अन्य तल- 73
