बरेली : दहेज के मुकदमे में पकड़े जाने के डर से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बरेली, अमृत विचार। एक युवक के ससुराल वालों ने उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसका वारंट जारी होने पर  उसके घर पुलिस आई। तो लड़के ने परेशान होकर कमरे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:-बरेली: कमिश्नर ने 300 बेड हॉस्पिटल में कोविड की तैयारियों का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

थाना शाही कस्बे के रहने वाले विनोद के 22 वर्षीय बेटे अभिषेक की शादी चार साल पहले थाना भुता के गांव रूमपुर निवासी अंजली से हुई थी। कुछ समय पहले अंजली व अभिषेक की किसी बात को लेकर अनबन हो गई।अंजली के पिता ने अभिषेक व उसके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। कुछ दिन पहले इस मामले में उसके खिलाफ वारंट जारी हो गया। जिसके बाद उसके घर थाने से दो सिपाही पहुंचे थे। इसी टेंशन में बीती रात अभिषेक ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। 

रात को जब परिजन उसके कमरे में गए तो उनके होश उड़ गए। युवक का शव फंदे पर लटक रहा था। अभिषेक का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:-बरेली: एक घंटे ट्रॉली के नीचे दबा रहा आकाश, घना कोहरा बना काल, थम गईं सांसें

संबंधित समाचार