अयोध्या : संकटा निषाद बने अध्यक्ष, कृष्ण नंदन महामंत्री 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, सोहावल/अयोध्या। अधिवक्ता संघ सोहावल के चुनाव में मंगलवार को कांटे का मुकाबला देखने को मिला। अपने निकटतम प्रतिद्वन्दियों को मामूली मतों से पराजित कर संकटा प्रसाद निषाद अध्यक्ष और  कृष्ण नंदन श्रीवास्तव महामंत्री पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद पर मो. मुकीम निर्वाचित हुए। 

49 सदस्यों वाले अधिवक्ता संघ के चुनाव में मंगलवार को मतदान और मतगणना कराई गयी। शत प्रतिशत पड़े मतों में अध्यक्ष पद पर चुने गए निषाद को 25 मत तो रनर रहे पीडी तिवारी को 22 मत मिले। तीसरे प्रत्याशी भग्गू लाल को कुल दो मतों से संतोष करना पड़ा। वहीं महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए नंदन श्रीवास्तव को 25 मत तो निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनूप कुमार पांडेय को 20 मत व उमाकांत को चार मत मिले।

कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित मो. मुकीम को 20, घप्पू को 17 व सुरेश रावत को 12 मत मिले। चुनाव पर्यवेक्षक व एल्डर कमेटी के शिवमूर्ति तिवारी, रामयज्ञ तिवारी व कमलेन्द्र शुक्ल ने बताया कि चुनाव पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न हो गया। अन्य सभी पदों पर कुल 20 दावेदारों का निर्विरोध निर्वाचन पहले हो चुका है। मतदान और मतगणना को लेकर तहसील परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : संस्कृति विभाग के रेडियो जयघोष और लखनऊ विश्वविद्यालय के मध्य अनुबंध

संबंधित समाचार