चमोली: खाई में गिरा वाहन, वाहन चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

चमोली, अमृत विचार। जिले के कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र में गैरसैंण मार्ग पर वाहन 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र में एक वाहन संख्या UK07AD-4432 गैरसैंण मार्ग पर 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी रतन शाही अपनी टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटना स्थल पहुंचे।

टीम ने रेस्क्यू कर मृतक को बाहर निकाला। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक की पहचान संजय सिंह रावत, उम्र 40 साल निवासी कर्णप्रयाग के सिरी गांव के रूप में हुई है।