सुल्तानपुर : कोरोना की चौथी लहर को लेकर स्वास्थ्य महकमा तैयार
मॉक ड्रिल कर परखी गई व्यवस्था, संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक हेल्थ पहुंचे जिला अस्पताल
अमृत विचार, सुल्तानपुर। कोरोना की चौथी लहर को स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के आदेश पर मंगलवार को जिला अस्पताल में तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक रमेश कुमार भी यहां पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट समेत अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
जिला अस्पताल पहुंचे ज्वाइंट हेल्थ डायरेक्टर ने शासन के निर्देश पर कोरोना के मद्देनजर मॉक ड्रिल कराकर व्यवस्था को परखा। उनके साथ सीएमओ डॉ डीके त्रिपाठी ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए स्पेशल वॉर्ड का उन्होंने जायजा लिया। उन्होंने इमरजेंसी के बाहर लगे ऑक्सीजन प्लांट में पहुंचे। जहां मशीन की बारीकी से जांच किया। स्वास्थ्य कर्मियों को उन्होंने उचित दिशा-निर्देश दिये। साथ ही साथ कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की उपलब्धता जानने के लिये भंडारण कक्ष में भी पहुंचे।
ठीक पाई गईं ऑक्सीजन सप्लाई
ज्वाइंट डायरेक्टर ने बताया कि इमरजेंसी में एक स्पेशल मॉक ड्रिल की गई है। क्योंकि चीन समेत अन्य देशों में एक नया वैरिएंट मिला है। ओमिक्रॉन का बीएफ-7। उसके चलते यहां पर तैयारियां ठीक चल रही हैं। उन्होंने बताया यहां पहले भी कई बार मॉक ड्रिल हो चुकी है, इसलिए सारी कमियां दूर कर दी गयी हैं। स्टॉफ की ड्यूटी रोस्टर से लगायी जा रही है। ऑक्सीजन की सप्लाई यहां ठीक पायी गयी है।
चर्चा में रहा साहब का मास्क न पहनना
निरीक्षण के दौरान काबिले गौर ये रहा कि ज्वाइंट डायरेक्टर के इर्द-गिर्द मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य अमला चेहरे पर मास्क लगाये रहा, लेकिन स्वयं मातहतों को जागरूक करने पहुंचे साहब ने मास्क लगाना मुनासिब नहीं समझा था। यह चर्चा बना रहा। हालांकि, निरीक्षण के दौरान अंतिम तक उन्होंने मास्क लगा ही लिया। मौके पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके गोयल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉ बीके सोनकर, डॉ आमिर अहमद आदि रहे।
इन व्यवस्थाओं का किया जा रहा दावा
जिला अस्पताल में कोरोना के संभावित लहर को देखते हुए सात अक्सीजन प्लांट व 580 बेड तैयार किए गए हैं। 12 वेंटीलेटर के साथ जिला अस्पताल में चिकित्सक हाई अलर्ट पर रखे गए हैं। कोविड एल-टू मिनी ट्रामा सेंटर में 180 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट), जिला पुरुष व महिला अस्पताल में 960-960 एलपीएम, बिरसिंहपुर के 100 बेड के अस्पताल में 333 एलपीएम, लंभुआ सीएचसी में 200 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीन प्लांट का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : खाना बनाते समय लगी आग, महिला की झुलसकर मौत
