सुल्तानपुर : मूज क्राफ्ट के फर्नीचर व समूह के आचार लोगों को लुभाया
समूहों का तीन दिवसीय शरद मेला हुआ प्रारंभ
अमृत विचार, सुल्तानपुर। नाबार्ड के संरक्षण में स्वयं सहायता समूह का तीन दिवसीय शरद मेला मंगलवार को शहर के तिकोनिया पार्क में प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए मेले की शुरुआत की । जिला विकास प्रबंधक अभिनव द्विवेदी, श्री गुरुदत्त सेवा संस्थान संस्था की अध्यक्ष गीता तिवारी ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया।
यहां गीता तिवारी ने बताया गुरुदत्त सेवा संस्थान के संयोजन में नाबार्ड के संरक्षण में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए सामग्रियों के स्टाल लगाए गए हैं। संस्था का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए घरेलू उपयोगी सामग्रियों को उचित बाजार देना है। नाबार्ड के डीडीएम अभिनव द्विवेदी ने बताया स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वनिर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी से इन सामग्रियों की खरीद आम जनमानस द्वारा की जाएगी।
जिससे इन दुकानदारों को अपने सामानों को उचित मूल्य पर बेचने का मेले में मौका मिलेगा। इससे स्वयं सहायता समूह के दुकानदारों को लाभ होगा और इनकी जीविका सुचारू रूप से चल सकेगी। प्रदर्शनी में विकासखंड धनपतगंज, कूरेभार, कुड़वार, मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, भदैंया, भेंटुआ शुकुल बाजार आदि स्थानों से आई समूह की महिलाओं ने अपने स्टाल सजाए हैं। मेले में एलडीएम अनुराग संखवार, अनिल साहू, राकेश द्विवेदी, शिवाकांत पांडेय, दीपक श्रीवास्तव, अभिनव द्विवेदी, संतोष पांडेय समेत अन्य रहे।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : कोरोना की चौथी लहर को लेकर स्वास्थ्य महकमा तैयार
