सुल्तानपुर : मुसीबत का डटकर सामना कर सकेंगी छात्राएंः डॉ. संतोष अंश
एबीवीपी की मिशन साहसी के तहत छात्राओं को दिया जा रहा सेल्फ डिफेंस
अमृत विचार, सुल्तानपुर। छात्राओं में सुरक्षा की भावना को जागृत करने के लिए, आत्मविश्वास बढ़ाने और युवा लड़कियों को उत्पीड़न से लड़ने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मिशन साहसी नामक सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम शुरू किया है। इसके अंतर्गत देशभर में लड़कियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यह प्रशिक्षण उन्हें बेहतरीन मार्शल आर्ट ट्रेनर्स एवं सुरक्षा विशेषज्ञों के सहयोग से दिया जाता हैं
मिशन साहसी का उद्देश्य न केवल लड़कियों में आत्मविश्वास को बढ़ाना है, बल्कि महिलाओं और लड़कियों को उनके मुद्दों के प्रति समाज में प्रचलित इग्नू रेंट रवैए में बदलाव लाना है। मिशन साहसी की टैगलाइन मेकिंग फीयरलेस है। इस प्रशिक्षण की विशेष खूबी यह है कि इसमें प्रतिभागियों को यह सिखाया जाता है कि दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं से किस प्रकार आत्मरक्षा की जाए।
जैसे कि हेयर पिन, पेन, दुपट्टा, चप्पल आदि। एबीवीपी के सुलतानपुर व अमेठी विभाग प्रमुख संतोष सिंह अंश ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवा महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करने में मदद मिलती है तथा उनके पास कौशल विकसित होता है। जिससे वह हर परिस्थिति का डटकर सामना करने के लिए तत्पर रहती हैं।
मंगलवार को राणा प्रताप महाविद्यालय में प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीतू सिंह, डॉ अखिलेश सिंह, जिला संयोजक शुभेंद्र वीर सिंह, नगर मंत्री तेजस पांडेय, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सत्यम चौरसिया, मारुति नंदन, संजय आदि रहे।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : किसानों के सब्र का इम्तिहान न ले अधिकारी- प्रदेश अध्यक्ष
