सांसद का तीन दिवसीय दौरा : दिशा बैठक के बाद हेल्थ एटीएम का करेंगी लोकार्पण
अमृत विचार, सुल्तानपुर । पूर्व केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है। वह बुधवार की शाम पांच बजे कूरेभार पहुंचेगी। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।
सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया की सांसद 29 दिसम्बर को कादीपुर विकासखंड परिसर में गरीबों को आवास स्वीकृत पत्र वितरित करेंगी। इसके बाद सीएससी अखंडनगर में हेल्थ एटीएम मशीन का लोकार्पण करेंगी। अखंडनगर विकास खंड परिसर में गरीबों को आवास स्वीकृत पत्र वितरित करेंगी।
सांसद 30 दिसंबर को प्रेरणा सभागार विकास भवन में आयोजित दिशा की बैठक में शामिल होंगी। यहां के बाद गनपत सहाय पीजी कॉलेज पयागीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित नारी सुरक्षा व मिशन साहसी कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगी। फिर ग्राम पलहीपुर में आईटीआई का शिलान्यास करने के बाद ढाई बजे कूरेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली निकल जाएंगीं।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : कम खर्च में बीएड विद्यार्थियों ने बनाया टीएलएम, लगाई प्रदर्शनी
