अयोध्या: क्लॉसिक बॉडी बिल्डिंग के चैम्पियन बने लखनऊ के स्वप्निल
प्रदेश के कई जनपदों से आये प्रतिभागियों ने शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में किया प्रदर्शन
अमृत विचार, अयोध्या। जनपद में पहली बार शारीरिक सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देवकाली स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित रामा क्लॉसिक बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये 66 प्रतिभागियों ने अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया। वहीँ इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में लखनऊ के स्वप्निल सहाय ने चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया। इस अवसर पर चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर यूपी रहे कार्यक्रम के आयोजक अंकित वर्मा ने बताया कि रामा क्लॉसिक बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता - 2022 में विभिन्न वर्गों के 66 लोगों ने भाग लिया। आयोजन के सहयोगी सौरभ तिवारी, आकांक्षा वर्मा, संतोष वर्मा व विकास प्रधान रहे। मुख्य अतिथि के रूप में बीकापुर के विधायक अमित सिंह ने क्लॉसिक बॉडी बिल्डिंग के चैम्पियन को शील्ड व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इंटरनेशनल एथलीट विपिन यादव, मिस्टर इंडिया राज चौधरी व इंटरनेशनल एथलीट चित्रांश कौशिक ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: एनपीएस के विरोध में शिक्षकों ने किया पैदल मार्च, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
