बहराइच :  90181 गैर ऋणी किसानों को बीमा योजना से किया अच्छादित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बहराइच। केंद्रीय कृषि मंत्री मंगलवार शाम को जनपद पहुंचे। लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में अधिकारियों से वार्ता की। साथ ही कृषि संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारी ली।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मंगलवार को श्रावस्ती जनपद जा रहे थे। इससे पूर्व मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अल्प बैठक किया। निरीक्षण भवन पहुॅचने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं शिष्टाचार भेंट की।

निरीक्षण भवन में भेंट वार्ता के दौरान डीएम ने कृषि मंत्री को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष में 90181 गैर ऋणी किसानों को योजना से आच्छादित किया गया है। जबकि बीते वर्ष में इसी श्रेणी के बीमित किसानों की संख्या 38530 थी। मंत्री तोमर ने 90 हज़ार से अधिक गैर ऋणी किसानों को बीमा योजना से आच्छादित करने पर अधिकारियों के प्रयासों की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को बीमा योजना से आच्छादित किया जाय।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को लाभ दिया जा रहा है। डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में संख्यात्मक दृष्टिकोण से प्रथम तथा अपलोडिग में द्वितीय स्थान पर है। जबकि टिशू कल्चर जी-9 प्रजाति केले की खेती की जा रही है। केले के उत्पादन में जनपद प्रदेश के शीर्ष ज़िलों में सम्मिलित है। डीएम ने बताया कि मिहींपुरवा क्षेत्र में बहुतायत में सब्ज़ी की खेती की जा रही है। डीएम डॉ. चन्द्र ने कृषि मंत्री से आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट व बीज विधायन संयंत्र स्थापना कराए जाने की बात कही।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसौदिया व उप निदेशक कृषि टीपी शाही व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : नए साल पर बढ़ेंगे श्रद्धालु, रामपथ पर लग रहे अस्थायी खंभे

संबंधित समाचार