अंबेडकरनगर : मेडिकल कॉलेज की छात्राओं के आरोप का पत्र वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सनसनी आरोप से फिर विवादों में आया कॉलेज, डीएम व एसपी के नाम भेजा गया पत्र

अमृत विचार, अंबेडकरनगर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में विवाद थमने के बजाय और बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला छात्राओं के सनसनीखेज आरोप वाले पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने से जुड़ा है। डीएम और एसपी को भेजे इस पत्र में छात्राओं ने आरोप लगाया है कि आर डी यादव नामक एक व्यक्ति छात्राओं को अकेले में प्रिंसिपल से मिलने के लिए कहता है और न मिलने पर कैरियर खराब करने की धमकी देता है।

वायरल पत्र में कॉलेज की दर्जनों छात्राओं ने डीएम और एसपी को पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि आरडी यादव नामक व्यक्ति अक्सर परिसर में घूमता रहता है और वह प्रिंसिपल ऑफिस में भी रहता है।हम लोग जब कॉलेज से हॉस्टल जाती हैं तो यह पीछे- पीछे हॉस्टल तक जाता है और अकेले मिलने पर हमारा नम्बर मांगता है।कहता है कि आकर अकेले में प्रिंसिपल से मिल लो यदि हल्ला करोगी या किसी से कुछ कहोगी तो हॉस्टल से निकाल दी जाओगी। परीक्षा में फेल हो जाएगी और यदि बात मान लोगी तो एक महिला डिमोस्ट्रेटर का नाम लेकर कहता है कि उनकी तरह राज करोगी।छात्राओं ने डीएम और एसपी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 पहले भी चर्चा रहा है आरडी का नाम

 कॉलेज की छात्राओं ने जिस आरडी यादव  पर इतना गंभीर आरोप लगाया है उसका अभी हाल ही में कालेज के फैकल्टी से भी काफी विवाद हुआ था और डीएम ने एक टीम बना कर जांच भी कराई थी, लेकिन उस मामले को कॉलेज प्रशासन दबा ले गया।सूत्र बताते हैं कि जांच टीम ने प्रिंसिपल कक्ष और इमरजेंसी का सीसीटीवी फुटेज मांगा था लेकिन कालेज प्रशासन ने सीसीटीवी का ब्लैंक फुटेज दे दिया था। 

 राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप कौशिक के मुताबिक, मैं आरडी नाम के किसी व्यक्ति को न जानता हूं ना पहचानता हूं और  न ही मुझे किसी वायरल पत्र के बारे में जानकारी है। वहीं पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि  सोशल मीडिया पर जिस पत्र के वायरल होने की बात कही जा रही है वह मेरे संज्ञान में नहीं है। न मुझे कोई पत्र मिला भी नहीं है। पत्र मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-गोंडा : फंदे से लटकता मिला महिला का शव, परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार