मुरादाबाद: नियमित शराब पीने वालों को गिरफ्तार कर करें कार्रवाई- सांसद डॉ. एसटी हसन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बोले तीन महीने के लिए भेजें जेल, वहां कराएं काउंसिलिंग, -सांसद ने केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बयान को सही ठहराया

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन ने भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बयान का समर्थन कर नियमित शराब पीने वालों को जेल भेजने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि कोई भी माता-पिता नहीं चाहते कि उनकी बेटी की शादी किसी शराब पीने वाले से हो।

सांसद डॉ. हसन ने कहा कि शराब के चलते समाज में कई बुराइयां और अपराध होते हैं। समाज में अव्यवस्था, गृहणियों पर अत्याचार, सड़क पर चलने वालों से भी शराबी उलझकर बदसलूकी करते हैं। यदि उन्हें मना किया जाए तो वह झगड़ा, मारपीट पर उतर आते हैं। इससे सामाजिक व्यवस्था भी बिगड़ती है।

उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई को खत्म किया जाना चाहिए। सरकार को शराब बिक्री प्रतिबंधित कर देनी चाहिए। नियमित शराब पीने वालों को जेल में ही सुधारात्मक कदम के लिए प्रेरित करने की बात कही। केंद्रीय मंत्री ने सुल्तानपुर में लोगों से अपील की थी वह अपनी बहन बेटियों की शादी नियमित शराब पीने वालों से न करें।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध न होने से निराश लौट रहे लोग

संबंधित समाचार