बरेली : इज्जतनगर रेलवे स्टेशन प्लेट फॉर्म नंबर 1 पर पहुंचे मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, मजार पर फातिहा पढ़ी

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रवक्ता ने बताया है कि इज्जरनगर रेलवे प्रशासन ने मजार के ध्वस्तीकरण 28 दिसंबर को सम्भावित अल्टीमेटम दिया था। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी को जैसे ही सूचना मिली थी तो सबसे पहले पहुंचने वाले वो पहले शख्स थे। 

बुधवार को एक बार फिर मौलाना कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच सुबह 8 बजे इज्जतनगर रेलवे स्टेशन प्लेट फॉर्म नंबर 1 पर पहुंचे और हजरत नन्हें शाह मियां चिश्ती के मजार पर फातिहा पढ़ी। फिर रेलवे परिसर में घूमकर कुछ लोगों से मुलाकात करते रहे और सूरत-ए-हाल का जायजा लिया। सब हालात सामान्य पाकर जिला पीलीभीत के कस्बा पूरनपुर चले गए। जहां पर एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया है। मौलाना के साथ तारीफ बरकाती और मुफ्ती अबू स्वाले बरकाती भी साथ रहे।

ये भी पढ़ें :  बरेली : मजार का प्रकरण पहुंचा कोर्ट तो रेलवे ने कार्रवाई से खींचे हाथ

संबंधित समाचार