Kanpur News : Nagar Nigam की टीम ने विरोध के बीच हटवाया अतिक्रमण, अधिकारी बोले- लगातार मिल रही थी शिकायतें
कानपुर के बर्रा दो में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटवाया है।
कानपुर के बर्रा दो में लगातार शिकायतें मिलने के बाद नगर निगम की टीम बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। इस दौरान लोगों ने टीम का विरोध किया है।
कानपुर, अमृत विचार। बर्रा दो में अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान लोगों ने टीम का विरोध किया। विरोध के बीच में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया है।
बर्रा दो में लोगों ने सड़क घेरकर अतिक्रमण करके रखा है। जिसकी स्थानीय लोगों ने नगर निगम से शिकायत की थी। इस पर बुधवार को नगर निगम की टीम। रुद्र पैलेस, जादूगर ओपी शर्मा के घर के बाहर फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। जहां इलाके के लोगों ने विरोध किया। विरोध के बीच टीम ने अतिक्रमण हटाया है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि लगातार फुटपाथ पर अवैध निर्माण की शिकायतें आ रही थीं।
