बलरामपुर: एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

घर के मुखिया की हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज 

अमृत विचार, उतरौला /बलरामपुर। कोतवाली उतरौला के लालगंज गांव में मध्यप्रदेश के भिंड जिले का निवासी मंटोले उतरौला क्षेत्र में पानी पूरी बेचने का कारोबार करता है। बुधवार सुबह देर तक घर का दरवाजा न खुलने पर आसपास के लोगों ने यूपी डायल 112 को सूचना दी। दरवाजा खोलकर भीतर घुसी पुलिस ने देखा कि मंटोले गंभीर अवस्था में कराह रहा है। पास में ही उसकी पत्नी रेखा (38), पुत्री लक्ष्मी (11) व पुत्र कान्हा (8) का शव पड़ा था। 

पुलिसकर्मियों ने मामले की सूचना अपने अधिकारियों को दी। मौके पर सीओ उदयराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य एकत्र किए। मंटोले के भाई राम खिलौने ने दूरभाष पर बताया कि रात लगभग 11 बजे उसने अपने भाई से बात की थी तो उसने परिवार के सभी लोगों को उल्टी आने व दवा लाने की बात बताई थी। उसके बाद सुबह कई बार फोन लगाने के बाद फोन न उठने पर संदेह हुआ।

मामले की जानकारी होने के बाद डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल व एसपी राजेश सक्सेना भी मौके पर पहुंचे। सीओ का कहना है कि कमरे से कोई ऐसी सामग्री बरामद नहीं हुई है जिससे यह साबित हो सके कि यह आत्महत्या का मामला है। शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। मंटोले की हालत में सुधार होने के बाद पूछताछ में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

ये भी पढ़ें - बलरामपुर में युवक ने पत्नी और बच्चों संग खाया जहर, हालत गंभीर

संबंधित समाचार