बरेली: आईएमसी ने कार्यक्रम किया स्थगित, 15 सदस्यीय कमेटी की गई गठित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन स्थित मजार को 28 दिसंबर को शहीद किए जाने संबंधित नोटिस चस्पा किए जाने के बाद शुरू हुए विवाद पर मजार में आस्था रखने वाले हिंदू मुस्लिम सहित सभी धर्मो के लोग आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे और एक ज्ञापन देते हुए इसमें हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। जिस पर आईएमसी प्रमुख ने जिलाधिकारी बरेली से मुलाकात कर मजार शरीफ के सम्बन्ध में बात की। साथ ही 22 दिसंबर को मजार शरीफ पर हाजिरी देने की बात कही थी। 

ये भी पढ़ें- बरेली: ठंड का सितम जारी, एक से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद

अधिकारियों द्वारा आश्वस्त होने और अनुरोध पर आईएमसी प्रमुख ने मजार पर हाजिरी का कार्यक्रम स्थगित कर एक प्रतिनिधि मंडल भेजा था जिसमें मुल्क में अमन शांति भाईचारे की दुआ की। साथ ही मजार शरीफ में आस्था रखने वाली जमा भीड़ को आश्वस्त करते हुए कहा था सभी लोग शांति बनाए रखें अपने-अपने घरों को जाएं साथ ही किसी भी विवाद की स्थिति पर आईएमसी टीम 28 दिसंबर को खुद मौजूद रहेगी।

मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि आज समाचार पत्रों में प्रकाशित इज्ज़त नगर मण्डल जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह जी के ब्यान के बाद आईएमसी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया साथ ही मौलाना के निर्देश पर 15 सदस्यीय कमेटी गठित की गई जो भविष्य में मजार शरीफ प्रकरण पर नजर रखेगी। 

आईएमसी प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान ने कहा कि हम अमन चैन और भाई चारे में यकीन रखते हैं पांच सौ साल पुरानी मजार शरीफ को हटाने के सम्बन्ध में जो नोटिस चस्पा किया गया था उससे मजार शरीफ में आस्था रखने वाले में गुस्सा नाराजगी थी। जिस पर मौलाना के निर्देशानुसार आईएमसी टीम सक्रिय थी हम किसी भी तरह का विवाद नही चाहते इस लिए कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। 

नदीम खान ने कहा कि हमें विश्वास है कि रेलवे मजार शरीफ में आस्था रखने वाले सभी धर्मों के लोगो का सम्मान रखेगा फिर भी यदि कोई विवाद की स्थिति उत्पन होती है  तो आईएमसी प्रमुख के निर्देश पर गठित 15 सदस्य टीम आस्था रखने वालों के साथ खड़ी होगी। मजार शरीफ प्रकरण पर गठित टीम में डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, अफजाल बेग, सलीम खान, कामरान अहमद, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी,अमर सिंह, राहुल मिश्रा,अक्षय रावत, श्याम शर्मा, रूकसार रज़ा, साजिद सकलेनी, हिमांशु टंडन, तकदीरूल हसन, शामिल रहेंगे। 

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला महिला अस्पताल में हार्मोंस की दवा का टोटा, मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही

 

संबंधित समाचार