लखनऊ:  विधायक जी ! दरोगा दे रहा मेरे लड़को को फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी, जमीन कब्जा रहे दबंग

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ।  जेल भेजने में माहिर इटौंजा पुलिस का एक और नया कारनामा सामने आया है।चंद दिनों पहले अखबारों की सुर्खियां बटोर चुकी इटौंजा पुलिस अपने तानाशाही रवैया से बाज नहीं आ रही है। बीते दिनों जेल में बंद पास्को एक्ट की जमानत पर आये पिता पुत्र को उसी मामले में पुनः घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया था।तथा पीड़ित का आरोप है कि 50 हजार रुपये न देने पर एसओ रवींद्र कुमार सहित दरोगा बजरंगी गौतम ने सुनील व पिता राम खेलावन को हवालात में बंद रख्खा और जेल भेज दिया था।जिसके बाद पीड़ित के अधिवक्ता की तरफ से न्यायालय के समक्ष गुहार लगाई गई।

वहीं कोर्ट ने इटौंजा पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल पिता व पुत्र को रिहा करने के आदेश दिए थे।और एसओ रवींद्र कुमार समेत दरोगा बजरंगी गौतम को भी तलब कर लिया था।लेकिन अपनी हरकतों से बाज न आने वाली इटौंजा पुलिस ने फिर जहां पीड़ित बुजुर्ग को ही थाने पर तैनात दरोगा ने धमकी दे डाली की बाहर नौकरी कर रहे तुम्हारे लड़को पर फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेज देंगे तब समझ जाओगे क्या करना है।जिसकी बुजुर्ग ने लिखित शिकायत विधायक योगेश शुक्ला से की है।

 इटौंजा थाना के हनुमंतपुर गांव निवासी पीड़ित बुजुर्ग हरिहर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पड़ोसी सुरेंद्र ने उनके घर के सामने सहन की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया था।जिसकी शिकायत फरवरी 2021 में तहसील समाधान दिवस में की थी।उपजिलाधिकारी के आदेश पर तत्कालीन समय मे थाने पर तैनात दरोगा मुशीर आलम ने कब्जा हटवाकर लिखित में ग्रामीणों के समक्ष सुलह समझौता करवा दिया था।जिसके बाद अब पुनः सुरेंद्र की पत्नी समेत अन्य घर के सदस्य उसी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और मना करने पर मारने पीटने की धमकी भी दे रहे हैं।

जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की पीड़ित बुजुर्ग का आरोप है कि थाने पर तैनात हल्का दरोगा चंद्रवीर ने विपक्षियों से मिलीभगत कर उन्हें उल्टे धमकी देते हुए कहा कि जो तुम्हारे लड़के बाहर नौकरी कर रहे हैं उन्हें फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेज दूँगा तब समझ आ जायेगा।बुजुर्ग ने विधायक से न्याय की गुहार लगाई है।वहीं विधायक ने तत्काल इटौंजा एसओ रवींद्र कुमार को कार्यवाई करने का आदेश दिया है।

संबंधित समाचार