लखनऊ : विधि विश्वविद्यालय के स्टेम पोर्टल का हुआ नवीनीकरण
अमृत विचार,लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के स्टेम पोर्टल का सप्ताह भर बाद नवीनीकरण हो गया। विवि का दावा है कि अब पोर्टल पूरी तरह काम कर रहा है। 19 दिसंबर को नवीनीकरण तिथि थी जो नहीं कराए जाने से बंद करना पड़ा था। इसे 26 दिसंबर को फिर से शुरू कर दिया गया है। इससे छात्रों को चरित्र प्रमाण पत्र, एनओसी, सब्जेक्ट ऑप्शंस व मूल्यांकन का कार्य सब शुरू कर दिए गए हैं।
बुधवार को विश्वविद्यालय से जारी दिशा निर्देशानुसार बताया गया है कि विधि विश्वविद्यालय के छात्रों को चरित्र प्रमाण पत्र, एनओसी, सब्जेक्ट ऑप्शंस आदि के कार्य को स्टेम पोर्टल के माध्यम से मुहैया सुविधा की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने बताया कि विधि विवि का स्टेम पोर्टल पर विद्यार्थियों का परीक्षा मूल्यांकन के उपरांत मार्कशीट के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षक कॉपियों, प्रोजेक्ट इत्यादि का मूल्यांकन कर इसी स्टेमपोर्टल पर छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों को अंकित करते हैं। इससे इस पोर्टल को बंद कर दिया गया था। ताकि हैकर के द्वारा गड़बड़ी आदि से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि पोर्टल अब पूरी तरह सही कार्य कर रहा है। जल्द ही परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय से शिक्षकों को दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।
बता दें कि नवंबर 2022 में हुए 'एंड टर्म एग्जाम' की कापियां और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन इत्यादि कर शिक्षकों को इसी स्टेम पोर्टल पर 22 दिसंबर तक पूरी मूल्यांकन सूची उपलब्ध करानी थी। ज्यादातर शिक्षक अपना संपूर्ण मूल्यांकन कर इस व्यवस्था के माध्यम से छात्रों को उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंकों को उपलब्ध भी करा चुके थे।
विश्वविद्यालय ने किया था खुलासा
विधि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस परेशानी के पीछे का खुलासा किया है। प्रशासन का कहना है कि स्टेम पोर्टत का नवीनीकरण नहीं हुआ है। जिससे यह सारी समस्याएं सामने आ रही हैं। विश्वविद्यालय का पूरा डाटा पब्लिक डोमेन में है और परीक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज की सिक्योरिटी रिस्क पर है। जिसको लेकर तत्काल प्रभाव से पोर्टल का नवीनीकरण करा लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : मधुमेह व रक्तचाप की बीमारी से बचने के लिए जीवन शैली सुधारें
