संभल: वर्क आर्डर पर बनवा दिया वेयर हाउस, 60 लाख का भुगतान फंसा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल में डीएम मनीष बंसल के सामने अपनी बात रखता वेयर हाउस का निर्माण करने वाला

 संभल, अमृत विचार। संभल में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ ने ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस के निर्माण का टेंडर जारी करने के बजाए वर्क आर्डर पर निर्माण करा दिया। अब बाकी निर्माण के लिए टेंडर जारी होने पर पहले ठेकेदार का 60 लाख रुपये का भुगतान फंस गया। इससे गुस्साए ठेकेदार के रिश्तेदार ने कार्यदायी विभाग के अधिकारी को घेरकर हंगामा किया। जिलाधिकारी से निर्माण का भुगतान कराने की गुहार लगाई। डीएम ने भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।

यह मामला संभल में एडीएम कार्यालय के पास बने ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस से जुड़ा है। वेयरहाउस के कार्यदायी विभाग उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ है। अधिकारियों के कहने पर मोहम्मद आमिर कांट्रेक्टर एंड सप्लायर फर्म ने वर्ष 2016 से वर्क आर्डर पर कार्य शुरू कर पूरा करा दिया। लेकिन विभाग ने इस निर्माण के लिए टेंडर जारी नहीं किया और सारा काम वर्क आर्डर पर ही पूरा हो गया। कुछ दिनों से वेयरहाउस के बराबर में दूसरे हिस्से का निर्माण शुरू हुआ।

हालांकि इस कार्य के लिए किसी अन्य ठेकेदार के पक्ष में टेंडर होने की बात सामने आई। बुधवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल ने वेयरहाउस और निर्माणाधीन हिस्से का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस बीच वेयरहाउस का कार्य पूरा करने वाली फर्म के ठेकेदार का रिश्तेदार तालिब भी पहुंच गया। तालिब ने विभाग के सहायक अभियंता को घेर लिया। कहा कि निर्माण में करीब 60 लाख रुपये की लागत आई है, जबकि उसे भुगतान नहीं किया गया।

वहीं विभाग के एक्सईएन ने मुरादाबाद बुलाकर कहा है कि सिर्फ लेबर के काम के तीन लाख रुपये ही मिलेंगे। बुधवार को तालिब ने विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाकर हंगामा किया। विभाग के जेई से कहा कि जब सारा काम करा रहे थे तब कह रहे थे कि एक-एक पैसे का भुगतान किया जाएगा। लेकिन अब अचानक विभाग जिम्मेदारी से बच रहा है। इस दौरान हंगामा होता देखकर विभाग के अधिकारी मौका चले गए।

इसके बाद तालिब ने डीएम मनीष बंसल को समस्या बताई। बताया कि उसने विभागीय अधिकारियों के कहने पर ही सारा काम किया है। डीएम ने कहा कि जो भी काम किया है, उसका पूरा भुगतान किया जाएगा। डीएम ने विभाग के अधिकारियों को मामले को लेकर निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:- संभल: गैंगस्टर के आरोपी का 10 लाख की कीमत का मकान जब्त

संबंधित समाचार