लखनऊ  : परिषदीय स्कूलों में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर अवकाश, राज्यपाल और सीएम ने दी शुभकामनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के सभी विद्यालयों में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर अवकाश घोषित किया गया। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के मुताबिक, गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों के अलावा परिषद से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में छुट्टी दी गई है। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने खासकर  सिक्ख समुदाए को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर बधाई देते हुए शुभकामनांए दी है।

सीएम योगी ने बधाई संदेश में कहा कि लोग कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सावधानियां बरतें और गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाएं। कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई के लिए प्रेरित किया।

जुल्म, अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध आगे बढ़कर उन्होंने नेतृत्व प्रदान किया। गुरु जी ने समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल कर सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। समाज को उनके बताए रास्ते पर चलकर देश और समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-सीतापुर : अनियंत्रित होकर खड्ड में पलटी बस, 20 यात्री जख्मी

संबंधित समाचार