सीतापुर : अनियंत्रित होकर खड्ड में पलटी बस, 20 यात्री जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, सीतापुर। जिले रेउसा थानाक्षेत्र अन्तर्गत बीती रात 50 यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पानी भरे खड्ड में पलट गई। इस दुर्घटना में लगभग 20 लोग जख्मी हो गए। जबकि छह लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

बता दें कि, तबौर के भिठलाकला गांव के लोग छत्तीसगढ़ मजदूरी करने के लिए एक प्राइवेट बस से जा रहे थे। बुधवार देर रात बस रेउसा थानाक्षेत्र के खुरवलिया गांव नजदीकी पहुंच। तभी  सामने से रहे एक वाहन को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित हो गई  और पुलिया को पार करती हुए खड्ड में जा गिरी। इससे शोरगुल मच गया। किसी तरह यात्री बाहर निकले और उन्होंने पुलिस कंट्रोल रुम पर कॉल कर मामले की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकालकर सीएचसी में भर्ती करायाप् जहां से 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि किसी भी यात्री को अत्यधिक गंभीर चोट नहीं आई है। यह लोग छत्तीसगढ़ मजदूरी करने जा रहे थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-किसानों की उपज के उचित मूल्य और बाजार के लिए लखनऊ में ‘एग्री मॉल’की स्थापना

संबंधित समाचार