बरेली: युवा कार्यकारिणी और यूथ पावर ने संयुक्त रूप से जरूरतमंद राहगीरों के लिए किए कम्बल वितरण, जलाए अलाव 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। यूथ पावर के अध्यक्ष व व्यापारी सुरक्षा फोरम के महानगर अध्यक्ष  गौरव सक्सेना की अध्यक्षता में डी.डी पुरम स्थित शहीद चौक पर कम्बल वितरण व अलाव जलाने का आयोजन किया गया। युवा व्यापारी व साथियों ने शहीद चौक पर अलाव जलाए जिससे वहां जा रहे राहगीर जो भीषण ठंड में ठिठुर रहे थे उन्हें हाथ तांपने का सहारा मिला साथ ही राहगीरों को रोक रोक कर ज़रूरतमंद को चिह्नित कर सभी को एकत्र कर कम्बल वितरण किए गए।

ये भी पढ़ें- कोई भी शख्स अपनी पसंद को दूसरे समुदाय पर नहीं थोप सकता : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

युवा अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा कि हम सभी को ईश्वर ने मानव रूप में जन्म दिया है जिसका हमें पल पल क्षण क्षण धन्यवाद देना चाहिए और हम सभी को अपने माध्यम से उस ईश्वर का आदेश समझते हुए सेवा भाव से ऐसे कार्य करते रहने चाहिए जिससे ज़रूरतमंद कुछ राहत पा सकें। साथ ही एक उदाहरण और प्रेरणा का माध्यम और ख़ासकर युवाओं में अपने परिवार, व्यापार के साथ साथ सामाजिक ज़िम्मेदारी उठाने का संकल्प जन्म ले। 

12e2152e-01cd-4a84-b6dd-81aa725e4a0b

महानगर अध्यक्ष राम कृष्ण शुक्ला ने कहा बड़े गर्व की बात है हमारे व्यापारी सुरक्षा फोरम को ऐसी युवा कार्यकारिणी मिली है जो हर रूप में समाज में व्यवहार में हर जगह अपनी अलग छाप छोड़ रही है और हम सब सदैव युवाओं के मार्गदर्शन व सहयोग हेतु तत्पर रहेंगे और हम सभी का सौभाग्य है। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए साथ ही शहर प्रदेश जहां भी सामाजिक लोग हैं वो प्रयास करें की अपने आस पास किसी ज़रूरतमंद को देखें तो उसकी इस भीषण ठंड में हर सम्भव प्रयास कर मदद करें।

प्रदेश उपाध्यक्ष व मण्डल प्रभारी जीतेन्द्र रस्तोगी जी ने युवा कार्यकारिणी के इस कार्यक्रम को सराहा व बढ़ चढ़कर व्यापारी व युवा व्यापारी समाज सेवा हेतु तत्पर रहें इसका संकल्प सभी को लेना चाहिए ऐसा संदेश दिया।

ec5d6a02-1a80-4e45-abec-612f66ef4618

कार्यक्रम में रोहित जिंदल(महानगर प्रभारी), ज़िलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महामंत्री संदीप अग्रवाल, बंटी ठाकुर(महानगर युवा प्रभारी), दीपक द्विवेदी (महानगर महामंत्री), शिवम् सक्सेना(महानगर युवा महामंत्री), प्रतीक धवन(महानगर युवा सचिव), अमित कंचन (वरिष्ठ युवा उपाध्यक्ष), रचित जौहरी , पुनीत भसीन (महानगर युवा मंत्री), दिलीप खुराना(महानगर युवा मंत्री), आकाश शर्मा (सह सचिव), अंकित मक्कड़, शोभित अग्रवाल, संजीव सहानी (कोषाध्यक्ष), नवीन राजपूत, धीरज सक्सेना, मो.सैफ़, आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Bareilly : बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह आज, थोड़ी देर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी शिरकत

संबंधित समाचार