मुरादाबाद : नये साल के जश्न को तैयार बाजार पर कोराेना की मार का डर
लापरवाही : संक्रमण भूल कोई धार्मिक स्थलों की यात्रा को जा रहा तो किसी ने की है हिल स्टेशन पर जाने की तैयारी
मुरादाबाद,अमृत विचार। नये साल के जश्न को बाजार तैयार है, मगर कोरोना संक्रमण की मार का डर भी सता रहा है। पिछले दिनों से कोरोना संक्रमण को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइंस पर सबकी निगाहें हैं। हालांकि फ्लावर डेकोरेटर्स के प्रतिष्ठान पर और रेस्त्रां में डिनर कर रात में धमाल मचाने को एडवांस बुकिंग भी जारी है।
बड़े कारोबारी आर्डर लेने से भी हिचक रहे हैं कि कहीं ऐन वक्त पर इसे निरस्त करने की नौबत न आए। नया साल 2023 दहलीज पर दस्तक दे रहा है। उल्लास, उमंग और नये जोश के साथ नववर्ष के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। बाजार में फूलों के कारोबार करने वाले बुके व अन्य तरह से लोगों को लुभाने में लगे हैं। होटल कारोबारियों को साल के अंत में अच्छे कारोबार की आस थी, लेकिन 15 दिन से कोरोना की चौथी लहर की आहट ने सबको चौकन्ना कर दिया है।
होटल कारोबारी और टूर एंड ट्रेवल्स संचालक उम्मीद और नाउम्मीद के बीच लटक रहे हैं। कोई धार्मिक आयोजन से ईश्वर भजन कर नये साल का स्वागत करने को तैयार है तो युवा वर्ग नये साल पर धमाल की तैयारी में है। कोरोना की आहट ने लोगों के उम्मीद पर थोड़ा पानी डालने का काम जरूर किया है लेकिन उत्साह पूरी तरह ठंडा नहीं है। सर्द रात में नये साल के जश्न के लिए बाजार में उपहार खरीदे जा रहे हैं तो रेस्तरां में एडवांस बुकिंग कर मनपसंद मेन्यू भी तय किए जा रहे है।
जश्न के चलते न पड़े खलल
नये साल के जश्न और धमाल में कानून व्यवस्था न टूटे इसके लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी सजग हैं। होटल, रेस्टोरेंट की बुकिंग से पहले पूर्वानुमति लेने का आदेश जिलाधिकारी ने कर दिया था। इसके आधार पर ही बुकिंग होनी है। आयोजन का उद्देश्य, इसमें शामिल लोगों की संख्या आदि का विवरण लिया जा रहा है। पुलिस भी सुरक्षा के लिए चौकन्नी हो रही है। अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा का कहना है कि नये साल के जश्न में नियम, कानून को प्राथमिकता रखनी होगी। शांतिपूर्ण तरीके से नये साल का जश्न मनाएं लेकिन सुरक्षा और कोरोना के प्रति सजगता जरूरी है।
डर ने फीका किया उत्साह
शहर के प्रतिष्ठित होटल कारोबारी व मान सरोवर पैराडाइज के प्रोपराइटर ऋषि छाबड़ा कहते हैं कि वैसे उनके होटल में तो शादी और अन्य बड़े आयोजनों की बुकिंग ही होती है। नये साल की पार्टी आयोजित नहीं करते। मगर बाहर से नये साल में आने वाले लोग भी कोरोना के डर से आने से परहेज कर रहे हैं। इस साल उम्मीद थी, लेकिन फिर वही डर सामने खड़ा है।
धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जाने के लिए बुकिंग अधिक
श्रद्धा टूर एंड ट्रेवल्स के प्रोपराइटर गौरव कहते हैं कि इस साल अधिक बुकिंग धार्मिक स्थानों पर जाने वालों की है। कोई खाटू श्याम तो कोई बालाजी के दर्शन के लिए अग्रिम बुकिंग करा चुका है। कोरोना का डर भी है, इसलिए गाइडलाइंस का पालन करते हुए कारोबार को आगे बढ़ाना है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कार्ड न मिलने से मंहगा पानी पी रहे शहरवासी
