Tunisha Sharma : दिवंगत अभिनेत्री तुनिषा शर्मा अब्बास-मस्तान की इस फिल्म में आएंगी नजर 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

मुंबई। दिवंगत अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आखिरी बार अब्बास-मस्तान की आगामी फिल्म थ्री मंकीज में नजर आएंगी। निर्देशक अब्बास ने कहा, दुखद खबर है कि उन्होंने अपनी मां और परिवार के बारे में सोचे बगैर यह कदम (कथित तौर पर खुदकुशी) उठाया। उन्होंने आगे कहा, हमने उनके साथ फिल्म में काम किया...विश्वास नहीं हो रहा कि वह ऐसा कदम उठा सकती हैं।

ये भी पढ़ें:-Pathan Movie Controversy : पठान विवाद में CBFC की एंट्री, क्या बदल जाएगी 'भगवा बिकिनी' ?

दिवंगत एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए फिल्म निर्माता अब्बास अलीभाई बमार्वाला ने युवा अभिनेत्री की मौत पर दुख जताया और कहा कि उसे इतना बड़ा कदम उठाने से पहले अपनी मां और प्रियजनों के बारे में सोचना चाहिए था। अब्बास ने कहा, यह बेहद दुखद और निराशाजनक खबर है कि 20 साल की इतनी कम उम्र में उसने अपनी मां और परिवार के अन्य लोगों के बारे में सोचे बिना एक बड़ा कदम उठा लिया। आज की पीढ़ी कई बार ज्यादा नहीं सोचती है, लेकिन ऐसा कदम उठाना कभी भी सही नहीं होता है।

अब्बास ने आगे कहा, मेरे लिए यह विश्वास करना असंभव था कि आगामी फिल्म 3 मंकीज की कास्ट का हिस्सा रहीं अभिनेत्री अब नहीं रहीं। उन्होंने कहा, हमने उनके साथ फिल्म में काम किया है और हम उन्हें जानते हुए विश्वास नहीं कर सकते कि वह ऐसा कदम उठा सकती हैं।

जब तुनिशा के पूर्व प्रेमी और अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सह-कलाकार शीजान खान पर तुनिशा के परिवार की तरफ से शिकायत के बारे में पूछा गया, तो अब्बास नाराज हो गए। उन्होंने कहा, उसका परिवार क्या कह सकता है? वे एक कठिन समय से गुजर रहे हैं। उनकी मां के लिए दर्द से उबरना आसान नहीं है और हम बस प्रार्थना कर सकते हैं कि भगवान परिवार को शक्ति दें। उनकी आत्मा को शांति मिले।

बता दें कि तुनिशा शर्मा ने हाल शनिवार को कथित तौर पर को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शीजान और तुनिशा रिलेशनशिप में थे और हाल में ही दोनों ने ब्रेकअप किया था। ब्रेकअप के बाद से वह तनाव में थीं।

वालीव पुलिस (मुंबई) ने कहा है कि तुनिषा शर्मा मौत केस में गिरफ्तार उनके को-स्टार व एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान जांच में सहयोग नहीं कर रहे। बकौल पुलिस, छानबीन में खुलासा हुआ है कि तुनिषा ने फांसी लगाने से कुछ देर पहले उनसे बातचीत की थी। गौरतलब है, तुनिषा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में शीजान गिरफ्तार हुए हैं।

ये भी पढ़ें:-Tunisha Sharma Suicide Case : आरोपी शीजान की 2 दिन बढ़ी रिमांड, पूछताछ में होंगे चौंकाने वाले खुलासे !

संबंधित समाचार