लखनऊ : कोविड जांच के नाम पर अब नहीं हो सकेगी वसूली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

घर बैठे आरटी-पीसीआर का जांच शुल्क तय, वसूली करने पर निजी लैब पर होगी कार्रवाई

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में कोविड़ के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना जांच की टेस्ट कीमतें निर्धारित कर दी गईं हैं। इनमें आरटी-पीसीआर के साथ ट्रूनॉट और एंटीजन टेस्ट की कीमत भी शामिल हैं। घरों में सैंपल लेने समय आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 900 रुपये तय किया गया है। जबकि, वही एंटीजन टेस्ट के लिए 250 और ट्रूनॉट जांच के लिए अधिकतम 1250 रुपये निर्धारित किया गया है।

बता दें कि निजी लैब में जांच के नाम पर मनमानी वसूली न हो इस उद्देश्य से तय फीस का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा सीटी स्कैन की फीस भी तय कर दी गई है। 16 स्लाइस के सीटी स्कैन के लिए अधिकतम दो हजार रुपये, 16 से 64 स्लाइस तक के लिए 2250 रुपये और 64 से अधिक स्लाइस की जांच के लिए 2500 रुपये अदा करने होंगे।

इस सम्बन्ध में मुख्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि डीएम से अनुमोदन के बाद जांच के लिए फीस का निर्धारण किया गया हैं। तय फीस का पालन न करने पर लैब संचालक के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-यूपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 : अपलोड हुई सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों की सूची

संबंधित समाचार