बहराइच : बच्चा वार्ड में लगाए गए हीटर, ठंड से बचाव जारी
तराई में बढ़ रही ठंड को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने किया फैसला
अमृत विचार, बहराइच। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से नवजात शिशुओं को बचाने के लिए हीटर से गर्मी दी जा रही है। बृहस्पतिवार को चिल्ड्रेन वार्ड में अस्पताल प्रशासन की ओर से हीटर लगा दिया गया। ऐसे में निमोनिया और कोल्ड डायरिया से पीड़ित बच्चों को ठंड से बचाने में सहयता मिलेगी।
जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बड़े और बच्चे सभी परेशान हैं। बढ़ रही ठंड में मासूम बच्चे कोल्ड डायरिया और निमोनिया का शिकार हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के चिल्ड्रेन वार्ड में प्रतिदिन 10 से 20 की संख्या में निमोनिया, बुखार और कोल्ड डायरिया से ग्रसित बच्चे पहुंच रहे हैं।
वहीं अस्पताल में सिर्फ एक कंबल ही मिल रहा है। इसको देखते हुए बच्चों को ठंड से बचाने के लिए वार्ड में हीटर लगा दिया गया है। हीटर की गर्मी से बीमार बच्चों के शरीर का तापमान भी बेहतर बना रहता है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री ने बताया कि चिल्ड्रेन वार्ड में हीटर बृहस्पतिवार को ही लगवाया गया है। इससे बीमार बच्चों को ठंड से बचाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें:-धर्मांतरण: फंडिंग प्रकरण में नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट के निदेशक से पूछताछ
