कालाढूंगी: ज्यूली को रानीबाग से जोड़ने के लिए बनेगा गार्डर पुल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

कालाढूंगी, अमृत विचार। विधायक बंशीधर भगत गुरुवार को दूरस्थ गांव ज्यूली पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की और समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

विधायक भगत ने कहा इस गांव का प्रत्येक परिवार मौन पालन करता है इसलिए इसे मधु ग्राम भी कहते हैं। मधु की तरह यहां के लोग भी मधुर हैं। इस मौके पर ग्रामीणों ने ज्यूली गांव को रानीबाग से जोड़ने क लिए पुल निर्माण, क्षतिग्रस्त  सिंचाई नहरों की मरम्मत, जंगल में हो रहे भूस्खलन रोकने, टैंक से पानी आपूर्ति, गांव के बीचोबीच गुजर रही झूलती बिजली की लाइन की मरम्मत करवाने की मांग की।

इस पर विधायक भगत ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के ईई फोन पर वार्ता कर ज्यूली गांव को रानीबाग से जोड़ने के लिए सात मीटर स्पान का गार्डर पुल निर्माण के निर्देश दिए। इस पर ईई ने 15 जनवरी से पुल निर्माण शुरू करवाने की बात कही। विधायक भगत ने सिंचाई ईई से भी वार्ता कर नहरों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं। वन अधिकारियों को भी भूस्खलन रोकने के लिए कदम उठाने को कहा। उन्होंने विद्युत ईई को झूलते तारों की मरम्मत व जल संस्थान ईई से तल्ला ज्यूली तोक दोवलीखेड़ा में निर्मित टैंक से पानी सप्लाई के निर्देश दिए हैं । 

इस दौरान सुरेश गौड़, कमल जंतवाल, मनोज पांडे, पंकज जोशी, दीपक पांडे, पूरन पांडे, प्रकाश पांडे, उमेश पांडे, प्रधान शांति भट्ट, पूर्व प्रधान शेखर भट्ट, मुन्नी पांडे  आदि मौजूद रहे।