बदायूं: शर्त लगाकर तालाब में कूदा युवक, 17 घंटे बाद मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा सैदपुर के तालाब में शर्त लगाकर कूदे थे ममेरे व फुफेरे भाई

बदायूं/वजीरगंज,अमृत विचार। गुरुवार को देर शाम शर्त लगाकर तालाब में कूदे युवक का 17 घंटों के बाद शव बरामद हुआ है। अलाव तापने के दौरान ममेरे और फुफेरे भाइयों में पहले तालाब पार कर लेने को लेकर पांच सौ रुपये की शर्त लगी थी। फुफेरा भाई तालाब तैरकर बाहर निकल आया लेकिन ममेरा भाई तालाब में लापता हो गया था। शुक्रवार को कछला गंगाघाट के गोताखोर तालाब में उतरे इसके बाद भी लापता युवक का सुराग नहीं लगा। मछुआरों से तालाब में जाल डलवाया गया तो युवक का शव मिल गया।

यह भी पढ़ें- बदायूं: ट्रैक्टर एजेंसी स्वामी के घर डकैती, बंदूक की नोक पर 10 लाख लूटे

थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा सैदपुर के मोहल्ला खेड़ा निवासी दिलशाद (19) पुत्र इबरत अली और उसका फुफेरा भाई शादाब (18) पुत्र नवाब अली गुरुवार को देर शाम लगभग 8 बजे अपने दोस्तों के साथ तालाब किनारे अलाव ताप रहे थे। दोस्तों में मजाक चल रही थी। इसी दौरान दिलशाद और शादाब में तालाब को तैरकर पार करने की शर्त लगी कि जो पहले तालाब के पार जाएगा उसे पांच सौ रुपये मिलेंगे।

कड़कड़ाती ठंड में दो युवक तालाब में कूद गए। कुछ समय के बाद शादाब तालाब के पार निकल आया लेकिन दिलशाद लापता हो गया। भाई और दोस्तों ने तालाब की ओर आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया तो परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां बुलाकर तालाब का पानी खिंचवाया। पानी ज्यादा होने की वजह अग्निशमन कर्मियों ने असमर्थता व्यक्त की। गुरुवार को देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक ने कछला से गोताखारों को बुलवाकर शुक्रवार को फिर से तलाश कराई।

गोताखोर भी दिलशाद को नहीं तलाश सके। तो प्रभारी निरीक्षक ने मछुआरों को तालाब में भेजा। मछुआरों ने तालाब में जाल डाला। चार घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर लगभग एक बजे तालाब से दिलशाद का शव बरामद हो गया। मौके के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों का हुजूम हो गया। काशीराम कॉलोनी की पानी की टंकी के ऊपर से घटना देख रहे लोगों को पुलिस ने नीचे उतार। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें- बदायूं : लड़की को अगवा करने के मामले में फरार युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

संबंधित समाचार