लखनऊ: लिफ्ट देने के बहाने यात्रियो को लूटने वाले गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार संवाददाता, लखनऊ। लिफ्ट देने के बहाने सवारियों को कार या ई-रिक्शा में बिठाकर मारपीट कर लूट लेने वाले शातिर लुटेरे गैंग के एक सदस्य को शुक्रवार को दुबग्गा पुलिस ने हरदोई रोड पर किसान पथ अंडरपास के नीचे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लुटेरे की पहचान फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ थानांतर्गत कासिमबाग निवासी विकास कुमार (32) के रूप में हुई है। आरोपी के पास लूटे गए 2,116 रुपये बरामद किये गये हैं।

मामले की जानकारी देते हुए दुबग्गा कोतवाली प्रभारी सुखबीर सिंह भदौरिया ने बताया कि गत 8 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे दुबग्गा चौराहा के समीप कार (यूपी76 क्यू 4499) में सवार तीन युवकों विकास, सर्वेश व रीतेश ने एक व्यापारी को लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाया था और चलती कार में बुरी तरह पीटते हुए बैग लूट लिया था, जिसमें दो लाख 80 हजार रुपये नगद थे। 

इसके बाद व्यापारी को बीच रास्ते में उतारकर फरार हो गए थे। शुक्रवार को सूचना मिली कि लूट की इस घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी किसान पथ अंडरपास के नीचे खड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक भागने लगा, पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया।

हरदोई में कई अपराधों को अंजाम दे चुका है विकास
इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह भदौरिया ने बताया कि विकास पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ दुबग्गा समेत हरदोई जिले के हरपालपुर, सण्डीला, टड़ियांव व पाली थानों में कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: नौकरी लगवाने के नाम पर सिपाही ने ठगा चार लाख, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार