बहराइच : अंगूठा लगवाने के बाद भी नहीं मिल रहा खाद्यान्न, प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बहराइच जिले के बहोरिकपुर गांव के लोगों ने शनिवार को कोटेदार पर अंगूठा लगवाने के बाद भी खाद्यान्न देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद डीएसओ को पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की।

शिवपुर विकास खंड के बहोरिका पुर गांव के करीब दो दर्जन कार्डधारकों ने कोटेदार पर खाद्यान्न देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार ने दिसंबर माह का अंगूठा लगवा लिया, लेकिन राशन नहीं दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में प्रदर्शन कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह सभी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे।

गांव के ग्राम पंचायत सदस्य राजू कुमार, राजेंद्र कुमार, शिवकुमार, संगम लाल, सतीश निषाद, बालक राम निषाद, समारी, सत्तू, दुखीराम, बुद्धि लाल, मुन्नू, छंगा,पप्पी खातून, गोमती देवी, रामकला देवी, सरोजनी देवी, राजकुमारी, रामा देवी सहित दो दर्जन ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र भेजकर शिकायत की है। सभी ने कोटेदार पर घटतौली निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लेने की शिकायत की है।

साथ ही क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा कोटेदार पर कोई कार्रवाई करने का आरोप लगाया। इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी पत्र नहीं मिला है। पत्र मिलने के बाद पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई जाएगी। शिकायत सही मिलने पर कार्यवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : व्यवसायी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज