नशा करने वाले व्यक्ति से न करें लड़की की शादी... केंद्रीय मंत्री की इस अपील ने जीता लोगों का दिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। दो साल पहले बेटे को नशे की वजह से जान गंवाते देखा तो सारे देश को नशामुक्त करने का संकल्प ले लिया। अब वह उत्तर प्रदेश में नशा मुक्ति का अभियान चला रहे हैं। हम बात कर रहे हैं भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की, जिन्होंने नए साल से ठीक एक दिन पहले एक ट्वीट किया और कहा कि उन्होंने गलती करके अपने नशा करने वाले बेटे की शादी कर दी, जिससे उनकी बहू विधवा हो गई। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि लोग अपनी बेटियों की शादी नशा करने वाले लड़के से न करें, चाहे वह कितना ही अमीर क्यों न हो।

कौशल किशोर ने कहा, "मैंने एक गलती करके अपने नशा करने वाले लड़के की शादी कर दी जिसकी वजह से आज मेरी बहू विधवा हो गई। अब कोई और लड़की विधवा ना हो इसलिए अपनी लड़कियों की शादी किसी भी नशा करने वाले व्यक्ति से न करें, चाहे वह कितने बड़े पद, पोस्ट पर हो और चाहे कितना ही वह अमीर हो।"

कौशल किशोर ने साल 2022 के आखिरी दिन शनिवार को नशा मुक्ति दीप यात्रा भी निकाली। परिवर्तन चौक से हजरतगंज जीपीओ तक मार्च के माध्यम से उन्होंने नशा मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया। लोग कौशल किशोर की इस भावना और संकल्प शक्ति की जमकर तारीफ करने लगे। कौशल किशोर ने अपने ट्वीट में लोगों से अपील की कि नशा करने वाले लड़कों से अपनी बेटियों की शादी न करें।

उन्होंने आगे कहा कि अगर नशा न करने वाले किसी गरीब लड़के से शादी करेंगे तो निश्चित तरीके से कम से कम लड़कियां सुरक्षित रहेंगी और अमन चैन से रहेंगी। जो लोग नशा करते हैं वह लोग घर में आकर मारपीट-झगड़ा विवाद गाली-गलौज करते हैं जिसकी वजह से परिवार पीड़ित रहता है और महिलाओं को बच्चों को सबसे ज्यादा यह पीड़ा झेलनी पड़ती है।

उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए सभी से अनुरोध है कि अपनी लड़कियों की शादी नशा न करने वाले लड़कों से ही करें और लड़कियों से भी मेरा अनुरोध है कि लड़कियां नशा करने वाले लड़कों से शादी करने से इंकार कर दें। ऐसे लड़कों से ही शादी करें जो नशा नहीं करते। कौशल किशोर के इस ट्वीट पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। उनके इस अभियान को सोशल मीडिया यूजर्स का जमकर समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:-साल के अंतिम दिन ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ हैशटैग यूपीयोगी2022

संबंधित समाचार