मथुरा: बांके बिहारी के दर्शन को श्रद्धालुओं की लगी ढाई किलोमीटर लंबी लाइन, घंटों इंतजार...

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने को एसएसपी को उतरना पड़ा मैदान में

मथुरा/वृंदावन, अमृत विचार। कान्हा की नगरी में नए साल के पहले दिन आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अपने आराध्य के एक झलक पाने के लिए हजारों भक्त भोर से मंदिरों के बाहर जमा हो गए। प्रसिद्ध श्री बांकेबिहारी मंदिर में प्रवेश कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन ने चाक चौबंद इंतजाम किए। डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय स्वयं प्रत्येक प्वाइंट पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते देखे गए।

नए साल के पहले दिन ठाकुरजी के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ वृंदावन में उमड़ रही है। नये साल पर अपने अराध्य के दर्शनों के लिए 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रसिद्ध श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शनों के लिए सुबह तीन बजे से भक्तों की भीड़ लाइनों में लगी दिखाई दी। मंदिर के पट खुलते ही जत्थे के जत्थे बिहारी लाल की जय जयकार करते हुए मंदिर में प्रवेश करने लगे। डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय सुबह से व्यवस्थाओं का जायजा लेने में जुटे रहे। वहीं पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे से प्रत्येक श्रद्धालु पर नजर रखी गई। एसएसपी लगातार कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी से हालात का जायजा लेते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें- तीन जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का मथुरा में होगा जोरदार स्वागत, तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

संबंधित समाचार