वाराणसी: घर के अंदर मिले तीन शव, मामले का खुलासा करने में जुटी पुलिस   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। रेलवे आवास में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिलने से सनसनी मच गयी है। मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के काशी स्टेशन पर रेलवे के सिग्नल विभाग के ईएसएम, उनकी पत्नी और ढाई साल के बेटे के शव उनके रेलवे आवास पर मिले हैं। रविवार सुबह घटना की जानकारी तब हुई जब वो ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के नालंदा निवासी राजीव रंजन पटेल (33) पिछले सात-आठ साल से काशी स्टेशन पर तैनात थे। रेलवे के सिग्नल विभाग में ईएसएम पद पर कार्यरत राजीव अपनी पत्नी अन्नू (30) और ढाई साल के बेटे हर्ष के साथ स्टेशन के पास ही रेलवे कॉलोनी में रहते थे। रविवार सुबह सात बजे से राजीव की ड्यूटी थी। ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के कारण साथी रेलकर्मी राजीव के आवास पर पहुंचे तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। अनहोनी की आशंका में रेलकर्मियों ने आरपीएफ को सूचना दी। आरपीएफ दरवाजा तोड़ अंदर दाखिल हुई। कमरे के अंदर तीनों मृत अवस्था में बेड पर पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की। मामले की जांच में आरपीएफ और पुलिस की टीम जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें -Banda Suicide : बबूल के पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार