Banda Suicide : बबूल के पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, हत्या की आशंका
Banda Suicide बांदा में प्रेमी युगल का फंदे से शव लटका मिला।
Banda Suicide बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के लोधनपुरवा में प्रेमी युगल का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बांदा, अमृत विचार। Banda Suicide अतर्रा के लोधन पुरवा नहर के पास प्रेमी जोड़े ने नहर के किनारे बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी अतर्रा व प्रभारी निरीक्षक अतर्रा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के अतर्रा ग्रामीण इलाके के सुशील (22) पुत्र कमलेश कुमार निवासी नरैनी रोड समदरिया पुरवा और आराध्या गिरी (17) देशराज निवासी चिमनी पुरवा नरैनी रोड अतर्रा कल रात से अपने घरों से लापता थे। सुबह लोगों ने उन दोनों के शव बाबुल के पेड़ में लटके देखा तो घरवालों और पुलिस को सूचना दी।
लड़के के पिता कमलेश ने मृतका के भाइयों सहित तीन लोगों पर हत्या की आशंका जाहिर की। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि युगल जोड़े के शव बरामद हुए। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
