आजमगढ़: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आजमगढ़, अमृत विचार। जीयनपुर थाने की पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान विक्रम डोम के रूप में हुई है। इसको लेकर 27 अक्टूबर को राजेश कुमार मौर्या ने मुकदमा दर्ज कराया था कि अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल, लैपटाप, हेडफोन, डाटा केबल, 20 एंड्रायड मोबाइल और 12 छोटी मोबाइल चुरा ले गए। पुलिस की विवेचना में मऊ के रहने वाले दो आरोपियों के नाम सामने आए। जिसमें विक्रम डोम लगातार वांटेड चल रहा था।

एसपी अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया। इस क्रम में जीयनपुर थाने के इंस्पेक्टर यादवेन्द्र पांडेय ने आरोपी विक्रम डोम पुत्र छोटकन को जनपद-मऊ को केशवपुर पुलिया के पास से हिरासत में ले लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस के साथ 1500 रूपया भी पुलिस ने बरामद किया। 

ये भी पढ़ें -वाराणसी: घर के अंदर मिले तीन शव, मामले का खुलासा करने में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार