लखनऊ: 100 करोड़ रुपए का कबाड़ बेचकर उत्तर रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर रेलवे ने एक सप्ताह में 100 करोड़ रुपये का कबाड़ बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि 31 दिसंबर को बंद नीलामी के बाद उत्तर रेलवे ने 465.33 करोड़ की स्क्रैप बेचकर निर्धारित लक्ष्य 460 करोड़ को तीन माह पहले ही पूरा कर लिया है, हालांकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अभी तीन माह बाकी हैं। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने उत्तर रेलवे ने दिसंबर में मासिक स्क्रैप बिक्री 100 करोड़ से अधिक अर्जित की है। उत्तर रेलवे ने 14 दिन की औसत अवधि का समय लेकर ई-नीलामी में यह काम पूरा किया है।
ये भी पढ़ें - New Year 2023 का कानपुरवासियों में दिखा उत्साह, चिड़ियाघर से लेकर मॉल में रही भीड़, यहां देखें- शहर की तस्वीरें
