New Year 2023 का कानपुरवासियों में दिखा उत्साह, चिड़ियाघर से लेकर मॉल में रही भीड़, यहां देखें- शहर की तस्वीरें
कानपुर में नये साल पर चिड़ियाघर से लेकर मॉल में भीड़ रही है।
कानपुर में नये साल के मौके पर चिड़ियाघर, मॉल, मंदिरों में भीड़ रही है। इस दौरान लोगों को जाम से भी जूझना पड़ा है।
कानपुर, अृमत विचार। कानपुर प्राणी उद्यान, मॉल, मंदिर में लोगों की भीड़ रही है। वहीं, स्वरूप नगर, आर्यनगर, अर्मापुर के अपार्टमेंट में लोगों ने भी मिलकर पार्टी की है। हम आपको शहर के उत्साह की तस्वीरें दिखा रहे है…
.jpg)
परमट मंदिर में लगी भक्तों की भीड़।

पनकी मंदिर।
.jpg)
चिड़ियाघर में टिकट लेने के लिए लगी लंबी लाइन।
.jpg)
चिड़ियाघर में पंख फैलाकर नृत्य करता मोर।

चिड़ियाघर में खेलते बच्चे।

चिड़ियाघर में लगी भीड़।

वीआईपी रोड में लगा जाम।
