मुरादाबाद : सड़कों का होगा कायाकल्प, 130.41 करोड़ रुपये से स्मार्ट रोड नेटवर्क में चमचमाएंगी शहर की प्रमुख सड़कें
उम्मीद 2023 : जून के आखिर तक गड्ढामुक्त सड़कों पर दौड़ेंगे वाहन, इंटर कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे प्रमुख मार्ग, जाम से मिलेगी निजात
कांठ रोड पर नगर निगम की सीमा में वाहन भरेंगे फर्राटा, दिल्ली और रामपुर रोड का भी होगा जीर्णोद्धार, मिलेगी सहूलियत
मुरादाबाद,अमृत विचार। नया साल बड़ी उम्मीद लेकर आया है। सड़कों के कायाकल्प से जहां एक शहर से दूसरी जगह जाना आसान होगा। वहीं गड्ढामुक्त सड़कों पर वाहन फर्राटा भरेंगे तो उनकी उम्र भी लंबी होगी। स्मार्ट सिटी मिशन में 130.41 करोड़ रुपये की लागत से चल रही स्मार्ट रोड नेटवर्क में शहर की प्रमुख सड़कें चमचमाएंगी। बाहरी सड़कों में दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद-कांठरोड-हरिद्वार की सड़क भी चकाचक होगी।
नगर निगम की सीमा में सड़कों के सुधार की स्मार्ट रोड नेटवर्क परियोजना इस साल जून तक साकार होगी। इससे शहर में सड़कें गड्ढामुक्त और प्रमुख शहरों को जोड़कर सफर आसान करेंगी। तो अंदरूनी सड़कों पर बिना जाम के वाहन चलेंगे। यातायात की निगरानी भी 232 करोड़ की लागत से बने एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लगे सेंसरयुक्त कैमरों से हो रही है। जिससे कहीं भी जाम की स्थिति दिखने पर यातायात पुलिस वहां त्वरित रिस्पांस करेगी।
स्मार्ट सिटी नेटवर्क में सड़कों के साथ 8.37 करोड़ रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट स्कॉडा योजना से पथ प्रकाश में भी सुधार होगा, तो शहर में जाम की समस्या न आए इसके लिए फुटपाथ पर काम करने वालों को 2.61 करोड़ की लागत से बने वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जा रहा है। वाटर ड्रेनेज का कार्य 55.36 करोड़ रुपये से स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड में चल रहा है। यह सभी कार्य 30 जून तक पूरा होने हैं। शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति स्कॉडा का कार्य 35.54 करोड़ रुपये से चल रहा है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से शहर वाकई स्मार्ट बन जाएगा।
वहीं मंडलायुक्त की सख्ती रंग लाई तो 17 ब्लैक स्पाट के सुधरने से हाईवे पर भी सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा। मंडलायुक्त इस कार्य में शिथिलता के लिए लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, यातायात पुलिस को कई बार फटकार भी लगा चुके हैं। अगली बैठक में आने से पहले अधिकारियों को कार्य दिखाकर ही आना है। नगर आयुक्त संजय चौहान का कहना है कि पीलीकोठी से कांठ रोड होते हुए नगर निगम की सीमा तक सड़क का जीर्णोद्धार, पथ प्रकाश, डिवाइडर का रंगरोगन कराया गया है। रामपुर, दिल्ली रोड पर भी निगम सीमा और उसके बाहर भी जाकर स्मार्ट सिटी से सुविधाओं को बढ़ा रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध पीतलनगरी को पर्यटन के मानचित्र पर भी लाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: पिकअप, कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में दो की मौत, पांच घायल
