केरल के फिल्म निर्माता उमर लुलु ने थियेटर से अपनी नई फिल्म हटाई, चल रहा ये विवाद
कोझिकोड (केरल)। केरल के फिल्म निर्माता उमर लुलु ने सोमवार को थिएटर से अपनी नई फिल्म हटा ली है। कुछ दिन पहले ही उनके खिलाफ, अपनी फिल्म के ट्रेलर में प्रतिबंधित सिंथेटिक मादक पदार्थ के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के आरोप में राज्य के आबकारी विभाग द्वारा मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:-करीना कपूर खान ने Switzerland में सेलिब्रेट किया New Year 2023
आबकारी विभाग, कोझिकोड क्षेत्र ने पिछले हफ्ते लुलु और फिल्म नल्ला समयम के निर्माताओं के खिलाफ यह पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया था कि प्रचार ट्रेलर में वर्जित पदार्थ (एमडीएमए) के उपयोग को बढ़ावा देने वाले दृश्य और संवाद शामिल थे। यह फिल्म 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई थी। आबकारी विभाग ने उन्हें 31 दिसंबर को नोटिस दिया था।
लुलु ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि हम थिएटर से नल्ला समयम हटा रहे हैं। बाकी निर्णय अदालत के आदेश के आधार पर तय किए जाएंगे। आबकारी विभाग ने आरोप लगाया था कि ट्रेलर में मादक पदार्थ के अलावा शराब को बढ़ावा देने वाले दृश्य भी थे और फिल्म के निर्माताओं ने पर्दे पर वैधानिक चेतावनी नहीं दिखाई। स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें:-अजय देवगन ने सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'भोला' की शेयर की पहली झलक
